अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, चार घायल एक की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 21, 2019
- 204 views
जौनपुर।सरपतहाँ थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार के पास बालू से लदा हुआ ट्रक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। उसी पेड़ के नीचे एक व्यक्ति छप्पर बनाकर रह रहा था। ट्रक के नीचे कयूम का बेटा दबकर मर गया और चार घायल हो गए। घटना दिनांक 21/8/2019 दिन बुधवार समय करीब 4:00 बजे भोर की है। सुल्तानपुर से बालू लेकर सूरापुर शाहगंज के रास्ते जौनपुर के लिए जा रहा था कि रास्ते में रुधौली बाजार के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पेड़ के नीचे छप्पर पर गिर गया जिससे एक लोग की मौत हो गई चार घायल हो गए ।ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले। ट्रक पलटते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक के घर कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सरपतहाँ थानाध्यक्ष व मय फोर्स सहित पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई करने का आदेश दिया।
रिपोर्टर