ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

जौनपुर ।। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द गांव की एक विवाहिता ने ससुरालीजन पर दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन घंटे बंधक बनाकर पीटने के बाद आधी रात को बच्चे समेत घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

तहरीर के मुताबिक प्रयागराज जिले के अल्लापुर निवासी अशोक कश्यप की पुत्री अर्चना कश्यप की शादी जंगीपुर खुर्द निवासी हेमंत कश्यप से हुई थी। अर्चना का आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुरालीजन टीवी, बाइक व दो लाख रुपये की मांग करने लगे। मजबूरन वापस मायके जाना पड़ा। करीब साल भर बाद कुछ मांगें पूरी किए जाने पर 20 दिन विदा कराकर लाए। फिर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर सोमवार की रात में करीब तीन घंटे कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा और हालत बिगड़ने लगी तो उसके शरीर पर मौजूद जेवर छीन लेने के बाद बच्चे समेत घर से बाहर निकाल दिया। किसी रिश्तेदार के माध्यम से पीड़िता थाने पहुंची। पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। बाद में तहरीर बदलवा कर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया और दहेज उत्पीड़न के मुकदमे के लिए न्यायालय जाने की सलाह देकर लौटा दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट