ज्योतिषी हत्याकांड में लिप्त सरपतहाँ थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
- Hindi Samaachar
- Aug 21, 2019
- 254 views
जौनपुर ।। सरपतहां थाना क्षेत्र के दुमदुमा ऊँचगांव के निवासी ज्योतिषी रमेश चंद्र तिवारी हत्याकांड में थानाध्यक्ष शिव शंकर चौबे समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपर सत्र न्यायाधीश (पंचम) ने गिरफ्तारी वारंट व अवमानना नोटिस जारी किया है। थानाध्यक्ष शिवशंकर चौबे व एसआइ राम आशीष का कारबाइन बरामदगी के संबंध में, एसआइ सत्यप्रकाश सिंह की पिस्टल बरामदगी एवं पुलिसकर्मी अमरीश कुमार गिरि का विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के संबंध में बयान होना है। तमिलनाडु से आए डा. शंकर नारायण ने घटना में गोली लगने से घायल राजेश के मेडिकल रिपोर्ट के संबंध में बयान दर्ज कराया।15 नवंबर 2012 को सुबह 9:15 बजे पुलिस वर्दी में आए शूटरों ने ऊंचगांव में अपने दरवाजे पर बैठे जाने-माने ज्योतिषी रमेश चंद्र तिवारी का पहले पैर छुआ फिर कारबाइन व पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। हमले में उनके भाई राजेश घायल हो गए थे। आरोपित शूटरों में से एक शेर बहादुर को पुलिस ने बाद में मुठभेड़ में मार गिराया था। अन्य आरोपितों का विचारण कोर्ट में चल रहा है। तीन आरोपित जेल में हैं जबकि अन्य की जमानत हो चुकी है। मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपितों को चिह्नित किया था। उच्चतम न्यायालय ने मुकदमे के त्वरित निस्तारण का निर्देश दे रखा है
रिपोर्टर