कार्य में लापरवाही बरत रहे तहसीलदार को डीएम ने हटाया

अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता 

सुलतानपुर ।। संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को डीएम के तेवर सख्त थे। वह लापरवाह अधिकारियों पर किसी तरह की रहम दिखाने के मूड में नहीं थीं। तहसील बल्दीराय मुख्यालय पर जुटे फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के दौरान जब अफसरों की लापरवाही व शिथिलता सामने आई तो वह अक्रोशित हो उठीं। इसी क्रम में तहसीलदार बल्दीराय शैलेंद्र की कार्यप्रणाली से नाराज होकर जिलाधिकारी सी इंदूमती ने उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई न करने के कारण मनीपुर पटना के लेखपाल चंद्रभान को निलंबित करने का आदेश एसडीएम बल्दीराय को दिया। चार माह से सदराभारी गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय अर्जुनराम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट