
संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 21, 2019
- 264 views
अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता
सुल्तानपुर ।। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कनिकापुर गाव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
कोतवाली क्षेत्र के गाव निवासी विपिन यादव का विवाह वर्ष 2018 में रघईपुर अंतू निवासी अतुल यादव की बहन मंजू लता के साथ हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। मंगलवार को मंजूलता की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पंखे से लटकता शव मिला। सूचना पर मृतका के परिजन घर पहुंचे। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने गाव जाकर घटना की जानकारी ली। मृतका के भाई अतुल यादव की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ पीयूषकात राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मामले की जाच कर कार्रवाई की जा रही है
रिपोर्टर