पुलिस की बड़ी लापरवाही वारंट किसी और का जेल किसी और को

जौनपुर ।। मड़ियाहूं पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। क्षेत्र के भंडरिया टोला निवासी अख्तर अली हत्या के प्रयास का आरोपित है। उसके खिलाफ अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने उसकी जगह उसी मोहल्ले के निवासी दूसरे अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसका चालान न्यायालय भेजा और आरोपित जेल चला गया। जिस अख्तर अली के खिलाफ वारंट जारी है। वह सऊदी अरब में है। जेल गए अख्तर के परिजन मंगलवार को दीवानी न्यायालय आए थे। आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र लेकर दीवानी न्यायालय में उपस्थित हुए वे बुधवार को रिहाई के लिए प्रार्थना पत्र देंगे। जेल भेजे गए अख्तर के पिता का नाम अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला भंडरिया टोला,तहसील मड़ियाहूं है। उसका निवास प्रमाण पत्र सभासद मो. जहांगीर द्वारा जारी किया गया है। इसके अलावा आधार कार्ड पर भी यही नाम पता लिखा है। निवास प्रमाण पत्र पर उसकी फोटो भी लगी है। वहीं जिस आरोपित अख्तर अली के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। उसके पिता का नाम अब्दुल हमीद अंसारी है। वह भी भंडरिया टोला तहसील मड़ियाहूं का निवासी है। सभासद द्वारा दिए गए निवास प्रमाण पत्र में अंकित है कि वह सऊदी अरब में है। उसके आधार कार्ड पर भी यही नाम पता अंकित है। दोनों व्यक्ति अलग अलग हैं। वारंट भी अख्तर अली के नाम जारी था लेकिन पुलिस ने अख्तर को गिरफ्तार किया और वह बिना किसी जुर्म के।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट