
लोगों ने महिला को बच्चा चोर समझकर पीटा
- Hindi Samaachar
- Aug 28, 2019
- 324 views
जौनपुर ।। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात घूम रही मानसिक रूप से बीमार महिला को बच्चा चोर समझ चार लोगों ने अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा। सूचना मिलने पर महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और पीड़िता को घर ले गए। मामले की वीडियो वायरल होने पर मंगलवार को पुलिस पीड़िता के घर पहुंची। परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के कोपा गांव की एक महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है। महिला के ससुर का कहना है कि मानसिक बीमारी के कारण वह वह अक्सर घर से बिना बताए निकल जाती है। सोमवार की रात भी वह घर से निकलकर मदरहा चौराहे के समीप पहुंच गई। महिला को देख पूरासरवन गांव के चार लोग महिला पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पीटने लगे। इस बीच महिला को अर्धनग्न कर दिया। इस दौरान वहां काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। इस बीच महिला को खोजते हुए उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घरवाले उसे साथ लेकर लौट गए।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के आदेश पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
रिपोर्टर