
हत्या कर युवक की लाश तालाब के किनारे फेका
- Hindi Samaachar
- Sep 03, 2019
- 341 views
जौनपुर ।। मामला पंवारा थाना क्षेत्र का है साहनी तालाब के किनारे सोमवार को 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के गले पर कसे का निशान है कपड़े खून से सने हुए थे। पुलिस का कहना है कि बेरहमी से पिटाई के बाद युवक का गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके बदन पर नीले रंग की चेकदार शर्ट व नीले रंग की पैंट थी।
सोमवार की भोर में गांव के लोग शौच करने गए थे। उनकी निगाह तालाब के किनारे झाड़ी की ओर गई तो युवक का शव देखकर भौचक्का रहे गए। ग्रामीणों ने तत्काल पवांरा पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पवांरा थानाध्यक्ष अगमदास मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। घटना स्थल पर क्लच वायर मिला। ऐसा माना जा रहा है कि युवक का गला किसी तार से घोंटा गया है। कपड़ा खून से सना हुआ था। पुलिस ने आस पास के गांव में भी पहचान करवाने की कोशिश की लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का आशंका जता रही है कि हत्या कही और की गई और लाश यहां पर लाकर तालाब के किनारे फेंक दिया गया है।
रिपोर्टर