
अफवाह फैलाने वाले लोगों पर होगी शक्त कार्यवाही
- Hindi Samaachar
- Sep 03, 2019
- 317 views
अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर
सुलतानपुर ।। धनपतगंज के पीरो सरैया में बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त महिला की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने अरमान, शाहिदा बानो, रियाजुल निवासीगण पीरो सरैया को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है। वहीं लोगों को अफवाहों से दूर रहने के लिए डीएम सी इंदूमती, एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह, सीओ दलबीर सिंह द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
कानून के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई-डीएम जिलाधिकारी सी इंदूमती ने आमजनों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। मानवता व कानून का लोग पालन करें। लोगों को कोई भी अनैतिक कदम उठाने के पहले कई बार सोचना चाहिए। किसी प्रकार की संदिग्धता सामने आने पर पुलिस से मदद से लेने से न चूकें।
एनाउंस कर किया गया जागरूक एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह ने बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से मानवता एवं कानून का पालन करने की अपील की। अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माइक से एनाउंस कर उन्होंने कहा कि यदि कोई अंजान व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो उसको बिठा कर बात करो। मौके पर सीओ दलबीर सिंह, कूरेभार थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, बल्दीराय थानाध्यक्ष आकाश पवार, चौकी इंचार्ज विष्णुकांत शुक्ला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। सीओ दलबीर सिंह, कोतवाल भूपेंद्र सिंह, बरौंसा चौकी इंचार्ज दयाशंकर मिश्र सहित भारी संख्या में पुलिस टीम ने पीढ़ी, बगिया चौराहा, बरौंसा आदि ने रोड पर निकलकर लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह में न पड़ने के बारे में समझाया।
रिपोर्टर