
डूब गए गोमती के सभी घाट
- Hindi Samaachar
- Sep 27, 2019
- 235 views
जौनपुर ।। लगातार हो रही झमाझम बारिश से नदी,नाले सभी उफान पर है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
आज कार्य दिवस होने के बाद भी सरकारी दफ्तरो में छुट्टी जैसा माहौल दिखा। कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे लेकिन कोई भी वादकारी, फरियादी नजर नही आया उधर अधिवक्ताओ की झलक नाम मात्र ही दिखाई पड़ी। गोमती नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी घाट डूब गये है। बाढ़ की स्थित को भांपते हुए निचले इलाके के लोग सशांकित हो गये है। डीएम ने बाढ़ चैकियो की स्थापना पहले ही कर दिया है। सभी चौकियों से जल स्तर का बराबर इनपुट ले रहे है। उधर गोपीघाट डूबने से होने वाली दैनिक आदि गंगा गोमती की आरती पानी के अंदर खडे होकर करना पड़ सकता है इस कार्यक्रम के संयोजक गौतम गुप्ता ने बताया कि यदि घाट पर ढाई फीट तक पानी रहा तो घाट पर ही आरती होगी। उससे अधिक पानी हुआ तो मंदिर के चबुतरे पर आरती की जाएगी।
रिपोर्टर