
दफ्तर में मेज पर पैर रख कर फ़िल्म देखता कलेक्ट्रेट का कर्मचारी
- Hindi Samaachar
- Sep 27, 2019
- 222 views
जौनपुर ।। डी एम कार्यालय के सामने आज शाम चार बजे एक पेड़ गिर गया। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी है वही। कलेक्टेट के संयुक्त कार्यालय में जे बाबू के नाम से मशहूर रमेश श्रीवास्तव उर्फ बी आई पी बाबू दैविक आपदा और बाढ़ वर्षा के विषय को लेकर बेखबर है । बी आई पी बाबू को इससे कोई लेना-देना नहीं है और ये तो स्वयं बी आई पी बन बैठे है । कलेक्ट्रेट के कर्मचारी जिम्मेदार माने जाते है क्योंकि ये जिला मुख्यालय सम्हालते है लेकिन यह संयुक्त कार्यालय में जे, बाबू उर्फ बी आई पी जिनका नाम रमेश श्रीवास्तव है। इनका काम भी VIP की तरह होता है। जनाब फाइल की जगह अपना पैर रखते है। दोनों पैर मेज पर रखकर मोबाइल पर भोजपुरी फिल्म देखने में मशगूल है । इनकी कार्य शैली तो वाकई तारीफे काबिल है।
रिपोर्टर