लगातार बारिश होने के कारण मकान गिरने से बालक की मौत

जौनपुर ।। शाहगंज  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोड़िला गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते मकान गिर गया। जिससे एक मासूम बच्चा दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार की सुबह गोड़िला गांव निवासी रामनारायण का मकान बारिश के कारण गिर गया जिसमें 4 वर्षीय सिद्धांत गुप्ता पुत्र राम नारायण गुप्ता दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।  परिजन बच्चे को किसी तरह मलबे से निकाल कर आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उक्त घायल मासूम को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट