
काली मंदिर मे आयोजित संध्या आरती कार्यक्रम मे जदयू नेता शामिल हुये
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 04, 2019
- 362 views
जमुई से जिला सवांदाता देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
काली मंदिर मे आयोजित संध्या आरती कार्यक्रम मे जदयू नेता शामिल हुये
खैरा ।। प्रखंड अंतर्गत सिंगारपुर ग्राम स्थित मां काली के मंदिर में आयोजित संध्या आरती कार्यक्रम में अँगक्षेत्र के लोकप्रिय जदयू नेता सुमित कुमार सिंह शामिल हए। साथ में नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर भी शामिल हुये उन्होंने वहां मां की आराधना कर अपने जमुई जिला सहित समस्त अंग क्षेत्र में अमन-शांति बनी रहे, यह इलाका निरंतर तरक्की के मार्ग पर अग्रसर रहे, इसकी कामना की। वहीं राजधानी पटना में भीषण जलजमाव पीड़ितों को शीघ्र परेशानियों से मुक्ति मिले, इसके लिए अभ्यर्थना की। अपने राज्य के बहुत सारे इलाके जबरदस्त बाढ़ की आशंका से ग्रस्त हैं वहां भी स्थिति बेहतर हो। इंसानियत की रक्षा हो, इसके लिए प्रार्थना किया। वैसे भी मां काली की असीम कृपा अपने जमुई जिले एवं अंग क्षेत्र पर रही है मौके पर मनोज पासवान , शिबू पासवान , सुधीर पासवान , राजेश साव , बहादुर साव , संतोष , मंतोष , राहुल , दिलखुश कुमार , सूरज कुमार, पप्पू जी सहित दजर्नों कि संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
रिपोर्टर