ग्राम मोहदा में नवरात्र के नवमी के दिन शानदार तरीके से हुआ डीजे डांस प्रतियोगिता
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Oct 08, 2019
- 304 views
महासमुंद//सरायपाली ।। ग्राम मोहदा में नवरात्र पर्व के नवमी के दिन में डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अधिक मात्रा में बच्चों ने समीलित होकर सहयोग प्रदान किया और अपने कला का प्रदर्शन किया इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्रीमान राजेन्द्र नायक पटेल, विशिष्ट अतिथि गाड़ा राय साहू,। निर्णायक बसंत साहू, चंद्रमणि जायसवाल, ठंडा राम टिकुलिया रहे। मंच संचालन सनातन साहू जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सहयोगी रहे समस्त ग्रामवासी और सार्वजनिक दुर्गा समिति मोहदा। डीजे डांस प्रतियोगिता 15 वर्ष से अधिक आयु वाले में प्रथम पुरस्कार सामूहिक नृत्य जिसके प्रतिभागी हैं अनीशा ,रेखा, रूबी
15 वर्षों से कम किया है वाले डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की रीमिक्स डांस नेहा और चंद्रकांति। द्वितीय स्थान सामूहिक डांस प्रियंका प्रेमलता एवं उनके साथी, तृतीय स्थान आकाश एवं प्रकाश को मिला
इन सभी को समस्त ग्राम मोहदा के और सार्वजनिक दुर्गा समिति की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम के बीच प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें कक्षा में प्रथम स्थान गांव में किए गए सहयोग या अन्य जन सहयोग या सामाजिक कार्य में दिया गया सहयोग के लिए उनको किया गया पुरस्कृत जिसमें स्वच्छता के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से तेज कुमार पटेल ने सभी को बताया और ऑटोमेटिक कचरा डिब्बा के बारे में बताया गया स्वच्छ भारत अभियान में गांव की सफाई और अपने अपने मोहल्ले की सफाई के बारे में तेज कुमार पटेल ने बड़े विस्तार से बताया और इस कार्य के लिए निर्णायक बंधुओं ने उनकी टीम को और सार्वजनिक दुर्गा समिति ने भी स्वच्छता अभियान में शामिल सभी बच्चों को श्रीफल से पुरस्कृत किया और उन्होंने कहा इसी तरह सभी बच्चे स्वच्छ भारत बनाने में हमारा सहयोग देवें और गांव के गोटिया श्रीमान राजन नायक ने कि उन्होंने कहा इस तरह बच्चों को आगे आना चाहिए कर इन कार्यों में अपना सहयोग देना चाहिए
आने वाले बोर्ड परीक्षा में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए शर्मा राजन नायक द्वारा गांव में कोई भी टॉप करता है तो उनको 11000 पुरस्कृत किया जाएगा, एसपीडीएम परिवार ने भी राज्य स्तरीय टॉप टेन वालों को 11000 देने की घोषणा की, वेनुधर टिकुलिया ने ₹5000 देने की घोषणा की आने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत-बहुत उनको शुभकामनाएं दिया गया और इस इनाम के भागीदारी बने और अपने गांव जिला राज्य देश का नाम रोशन करते रहे
रिपोर्टर