छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान के लिए 14 बसें हुईं रवाना

जमुई   -    दिनांक 29 - 10 - 2019 को झंडी दिखाकर बस को रवाना करते हुए हिंदुओं का सबसे बड़ी आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर भाजपा नेता ने छठ व्रतियों से भरी दर्जनों वाहनों को गंगा स्नान के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । मंगलवार की सुबह अमारी पंचायत के सेंकड़ों छठ व्रतियों को गंगा स्नान करने के लिए मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश राम चंद्रवंशी की अगुवाई में सुल्तान गंज घाट के लिए सिंगारपुर गांव से भाजपा कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह ने दर्जनों बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बताते चलें कि अमारी पंचायत के मिल्की , बॉधपुर , बरियारपुर , खरुई , डुमरकोला , चलहकका , महापुर , धर्मपुर , प्यारेपुर तथा खुटौना आदि गांव के सेंकड़ों महिला ओर पुरुष आस्था का महापर्व छठ पूजा करते हैं , इन सभी छठ व्रतियों को गंगा स्नान कराने के लिए कुल 14 बसों में बैठाकर सुल्तान गंज के लिए रवाना किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता नरेंद्र सिंह , अधिवक्ता रंजित राम , मुकेश चंद्रवंशी , अनुज सिंह , मंतोष सिंह तथा संजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट