6 किलो गौमांस के साथ ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को दबोचा, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया पुलिस के सुपुर्द
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Sep 18, 2025
- 1612 views
अपराधियों द्वारा फल की दुकान की आड़ में धर्म खंडित करने की आशंका किया गया व्यक्त
कैमूर-- जिला के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलहार कुंड के समीप से ग्रामीणों ने 6 किलो गौमांस के साथ तीन अपराधियों को घेरकर पकड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता सह हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार उत्तम पटेल द्वारा तीनों अपराधियों को किया गया पुलिस के सुपुर्द। सामाजिक कार्यकर्ता सह हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार उत्तम पटेल से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों का कहना था की तीन अपराधियों द्वारा प्रतिदिन मोटरसाइकिल के माध्यम इस रास्ते से अधौरा गौमांस ले जाया जाता हैं। इस विषय पर चर्चा हो ही रहा था कि गाड़ी क्रमांक बी आर 45 आर 8973 का नंबर प्लेट लगे हुए मोटरसाइकिल से उक्त तीनों अपराधी युवक आ रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल के बीच में एक पिट्ठू बैग रखा गया था, जिसमें जांच के क्रम में मांस पाया गया--
पकड़ाए उक्त तीनों अपराधियों युवकों द्वारा चैनपुर से अधौरा के लिए खाने हेतु गौमांस ले जाने की बात स्वीकार किया गया। अपराधी सलमान खान उम्र 19 वर्ष पिता कमाल खान अधौरा वार्ड नंबर 3, अरमान आलम उम्र लगभग 20 वर्ष पिता खुर्शीद आलम अधौरा वार्ड क्रमांक-6, रहमान खान उम्र लगभग 19 वर्ष पिता तषार खान अधौरा वार्ड क्रमांक-5 के निवासी बताए जा रहे हैं।
मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम पटेल द्वारा--
दूरभाष के माध्यम से वरिय पदाधिकारी को सूचित किया गया। वरिय पदाधिकारीयों के आदेश पर भगवानपुर थाना अंतर्गत कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक चंद्र प्रभा कुमारी मौके पर पहुंची, जिनके द्वारा पुलिस बल व सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहयोग से तीनों अपराधी युवकों को अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 6 किलो गौमांस सहित पिट्टू बैग को थाना अध्यक्ष अधौरा के सुपुर्द किया गया--
सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अधौरा थाना प्रभारी को आवेदन सौंप कड़ी से कड़ी कार्रवाई हेतु गुहार लगाया गया। वही संदर्भ में जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं से दुरभाष के माध्यम से जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा की अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा चुका है अग्रिम कार्यवाई जारी है।
अपराधी अधौरा में करते हैं फल की व्यापार
आये दिन जगह-जगह यह देखने व सुनने को मिलता है की ऐसे अपराधियों द्वारा खाने पीने सहित फल की दुकान के आड़ में सनातन धर्म को खंडित करने की कोशिश किया जाता है।इन अपराधियों के द्वारा भी अधौरा में फल की दुकान लगाने की बात स्वीकार किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इन अपराधियों के द्वारा ऐसे अपराधिक मामले में भी संलिप्तता की भी आशंका व्यक्त किया गया। और उनके द्वारा सभी हिंदूओं से अपील किया गया की खाने पीने की कोई भी सामग्री पूरी जानकारी ले कर ही खरीदें।


रिपोर्टर