
बाप के हत्यारे को न्याय दिलाने के लिए भटक रही बेटी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Nov 03, 2019
- 442 views
कलयुगी भाई ने जमीनी विवाद में बड़े भाई के ऊपर स्कारपियो चढ़ाकर किया था हत्या
सीधी पुलिस कप्तान ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आदेश
पड़ोसियों से बोल कर आया था आरोपी भाई को आज "निपटा" देंगे
सीधी से विवेक पांडे की रिपोर्ट
सीधी, मध्य प्रदेश ।। जी हां हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के सीधी जिले की कहते हैंकि भाई से बड़ा दोस्त और भाई से बड़ा दुश्मन कोई नहीं होता है वहीं मध्य प्रदेश के सीधी में एक कलयुगी भाई ने कुछ जमीन की टुकड़ा के लिए अपने ही सगे भाई को पर स्कॉर्पियो चढ़ा कर मार डालने का आरोप कोई और नहीं बल्कि मृतक की बेटी ही लगाई है, वही बाप के हत्यारे को न्याय दिलाने के लिए बेटी दर-दर भटक रही थी जहां मामला सीधी पुलिस अधीक्षक आर यस बेलवंशी के पास पहुंचने पर जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए
यह है पूरा मामला
सीधी जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर सीधी सिंगरौली रोड स्थित पड़ईनिया में राजेश कुमार मिश्रा पिता रामकरण मिश्रा उम्र 40 साल वा बिहारी लाल मिश्रा पिता राम करण मिश्रा उम्र 45 साल, एवं दिनेश कुमार मिश्रा पिता रामकरण मिश्रा उम्र 52 साल ( मिश्रा परिवार) निवास करते थे, जहां इन दोनों भाई का गैस गोदाम के पास वाली जमीन का आज 10 सालों से विवाद चल रहा था, जहां इसके पूर्व भी मृतक दिनेश कुमार मिश्रा के पत्नी केश कली मिश्रा उम्र 50 साल का मार-मार कर हाथ तोड़ दिया था जहां अपराधिक प्रकरण क्रमांक836/11 में पारित निर्णय दिनांक 12:05 2014 को अद्भुत हुई जिसके द्वारा अधीनस्थ न्यायालय ने आरोपी बिहारी लाल मिश्रा को धारा 325/34 मे आरोप सिद्ध हो जाने पर 6 माह का कारावास व ₹100 के अर्थदंड से दंडित किया गया था, जिसमें आरोपी पहले से खार खाए बैठा था, ताजा मामला 13_10 _2019 को गैस गोदाम के पास वाली जमीन को लेकर बड़े भाई मृतक दिनेश कुमार मिश्रा पिता रामकरण मिश्रा उम्र 52 साल वा बिहारी लाल मिश्रा पिता रामकरण मिश्रा उम्र 46 साल दोनों का आपसी विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों के बयान के अनुसार छोटा भाई बिहारी लाल मिश्रा पड़ोसियों को बोल कर गया कि आज अपने स्कॉर्पियो से जहां भी मिलेगा इसको हम निपटा देंगे वही बड़े भाई ने घर का झगड़ा समझ छोटे भाई के धमकी को गंभीरता से नहीं लिया और शाम 5:30 बजे रोड साइड से टहलते हुए जा रहा था जहां छोटा भाई बिहारी लाल मिश्रा ने अपनी स्कॉर्पियो लाकर अपने बड़े भाई के ऊपर पर चढ़ा दिया वही पास में खेल रहे नाबालिग बच्चों के अनुसार मृतक के ऊपर एक बार गाड़ी बैक करके दोबारा चढ़ा कर भागा है ताकि कोई बचने का चांस ना रहे, वही मुख्य गवाह ( सुरक्षा के दृष्टि से नाम नहीं बता सकता ) के अनुसार मृतक दिनेश कुमार मिश्रा के ऊपर कई बार गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था जहां सफल नहीं हो पाया था,
बाप के हत्यारे को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रही मृतक की बेटी
वही अपने चाचा द्वारा स्कॉर्पियो चढ़ाने के बाद बेटी सुभद्रा मिश्रा ने अपने पिता को आनन-फानन में ब्लीडिंग ज्यादा हो जाने के कारण रीवा ले गई वही ज्यादा सीरियस देख रीवा से डॉक्टर नागपुर के लिए रेफर कर दिए थे जहां नागपुर में दिनेश कुमार मिश्रा की मौत हो गई, वहीं मृतक का परिवार वापस सीधी आने पर सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने गया था जहां मृतक की बेटी के अनुसार उनके बताए अनुसार रिपोर्ट ना लिखकर एक्सीडेंटल रिपोर्ट लिखी गई, वही पीड़ित बेटी ने अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही थी, जहां मीडिया के द्वारा मामला सीधी पुलिस कप्तान आर यस बेलवंशी के पास पहुंचा तब जाकर मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली टीआई श्री पटेल को जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए, वही पुलिस इस पीड़ित बेटी को इंसाफ दिला पाती है या नहीं यह तो आगे देखने वाली बात होगी
इनका कहना है
मृतक की बेटी के द्वारा आवेदन आया है इसके पहले भी इस केस की विवेचना जारी है फिर भी हम नए सिरे से इसका जांच का आदेश दिए हैं और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
सीधी पुलिस अधीक्षक आर यस बेलवंशी
इसमें एक्सीडेंट का मामला दर्ज है इसकी विवेचना जारी है जो भी तथ्य सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी
शेषमणि पटेल टीआई सिटी कोतवाली सीधी
रिपोर्टर