शिवसेना ने पुलिस प्रशासन की नाकामी पर साधा निशाना, कहा भ्रष्ट प्रशासन

विवेक पांडे की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिले के पुलिस प्रशासन का विरोध करते हुए भ्रष्ट का दर्जा दिया। इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जिले के पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए बोले कि कुछ दिनों पूर्व  संविधान दाता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा अपमान करते हुए बोरे से ढक दिया गया था,इसकी शिकायत पुलिस कोतवाली एसपी ऑफिस में की गई लेकिन पुलिस अभी तक निंद्रा में है। एवं ऐसी ही खौफनाक घटना गौ हत्या की गई थी जिसका कटा हुआ सर न्यू बस स्टैंड के के पास मिला उसकी भी शिकायत जमोड़ी थाने एवं आईजी रीवा एवं एसपी को की गई लेकिन इसमें भी जिला पुलिस प्रशासन नाकाम रहा।एवं एक और बड़ी घटना हुई सुबह के 7:00 बजे कुछ दिन पूर्व नवजात शिशु का शव मिला जिसकी सूचना  जमोड़ी थाने सहित एसपी तक पहुंची लेकिन पुलिस प्रशासन इन सभी अपराधियों को पकड़ने में असक्षम रहा जिले में पुलिस प्रशासन का अगर ऐसा ही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आम जनता को पुलिस प्रशासन से भरोसा हटाकर स्वयं पर निर्भर होना पड़ेगा लेकिन हम शिवसैनिक अब चुप नहीं बैठेंगे देश की जनता की सेवा की आड़ में मुफ्त का पगार उठाने वाले अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे एवं इन सभी शिकायतों को लेकर ऊपर तक एवं न्यायपालिका तक लेकर जाएंगे इसके लिए भले ही हमें किसी भी अंजाम का सामना करना पड़े हम करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट