जौनपुर केराकत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 40 जोड़ों ने लिए फेरे

जौनपुर ।। केराकत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत केराकत तहसील भर में 40 गरीब जोड़ों का विवाह कराया गया। केराकत विधानसभा के विधायक मान‌नीय दिनेश चौधरी जी और आला अधिकारी नवविवाहितों को आशीर्वाद देने पहुंचे।

केराकत तहसील के सभी ब्लाकों से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन पब्लिक इन्टर कालेज केराकत मे किया गया अकेले केराकत तहसील में ही 40 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ सभी को उनके धर्म की रीति-रिवाजों के साथ दामपत्य जीवन में प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि केराकत विधानसभा के विधायक मान‌नीय दिनेश चौधरी ने नवयुगलों को प्रमाणपत्र व विवाह सम्बन्धित सामन वितरित किया । इस अवसर पर केराकत विधानसभा विधायक प्रतिनिधि आरडी चौधरी उपजिलाधिकारी केराकत क्षेत्राधिकारी केराकत रामभवन यादव थानाध्यक्ष केराकत खण्ड विकास विकासधिकारी केराकत डोभी रामदरश चौधरी खाद्यान्न पूर्ति निरीक्षक डोभी सतीश कन्नौजिया समाज कल्याण धिकारी डोभी रामाराम पूर्व ब्लाक प्रमुख डोभी अजय प्रकाश  उर्फ केडी सिंह ब्लाक प्रमुख डोभी प्रतिनिधि प्रवीण सिंह उर्फ ब‌बलु सिंह ब‌बलु सिंह प्रधान लालप्रताप सिंह संजय पाण्डेय परमहंस क्षेत्र पंचायत सदस्य सच्चिदानंद उर्फ टिटू सिंह पिन्टू सिंह रितेश सिंह कोटेदार लड्डन बीड़ वंशी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। विवाह समारोह को भव्य रुप से संपन्न कराने के लिए विधायक दिनेश चौधरी ने सभी का अभिनदंन किया। तहसीलों में उपजिलाधिकारी व निकाय के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट