42 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न

बसौली, जौनपुर

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसौली  सुइथाकला ,शाहगंज ,जौनपुर में आयोजित 42 वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया .इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जौनपुर के जिला बेसिक  शिक्षाधिकारी डॉ.राजेंद्र सिंह ने की .उन्होंने कार्यक्रम में आये हुए सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित  किया .खंड  शिक्षाधिकारी राजनारायण पाठक  ने कार्यक्रम  में सभी अतिथियों ,क्षेत्रीय लोगों और अध्यापकों के सहयोग और उत्साह के प्रति आभार व्यक्त किया .इस कार्यक्रम में शिक्षकों ,प्रधान प्रमोद सिंह  बसौली आदि ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया . इस अवसर पर डॉ.ह्रदय प्रसाद सिंह रानू (प्रबंधक  इण्टर कॉलेज समोधपुर ),डॉ.रणजीत सिंह (प्रधानाचार्य इण्टर कॉलेज समोधपुर ),SDM शाहगंज,रामपाल सिंह प्रधानाध्यापक ,सतीश सिंह  आदि मौजूद रहे .

रिपोर्ट-रामनरेश प्रजापति

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट