गुप्ताधाम दर्शन में सरकार कोई व्यवस्था नहीं किया-- आशुतोष सिंह


रोहतास।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी किसान के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि मैं सावन के चौथ सोमवार को दिनांक 4 अगस्त 2025 को गुप्ता धाम दर्शन हेतु मैं अपने मोटरसाइकिल से वहां लगभग एक बजे के करीब गुप्ता धाम दर्शन हेतु चेनारी बादलगढ़ के रास्ते गुप्ता धाम गया पूरा रास्ता बहुत ही जर्जर खराब हे,बारिश में मिट्टी गधा के चलते खराब सड़क पर चलना मुस्किल हे,मिट्टी गंदगी से रास्ता बहुत ही खराब है,गुप्ताधाम गुफ़ा के बाहर अगल बगल भी बहुत गंदगी हे कोई सफ़ाई नहीं किया जा रहा है,रास्ते खराब के चलते बुरी हालत में गुप्ता धाम पहुंचा और जब गुप्ता धाम के गुफा में अंदर घुसा तो वहां गुफा के अंदर कोई ऑक्सीजन की व्यवस्था जिला प्रशासन बिहार सरकार के द्वारा वहां नहीं किया गया था और श्रद्धालु अंदर से बेहोश होकर लोग उनको तंग कर गुफा से बाहर निकाल रहे थे और मैं भी जब अंदर गया तो गुप्ता धाम गुफा के अंदर बीच में जाते हि मेरा मेरा भी सांस फूलने लगा दम घुटने लगा मैं भी बेहोश होने लगा मुझे भी सांस लेने में बहुत कठिनाइयां होने लगी कई श्रद्धालु बीच से ही लौट रहे थे,बिहार सरकार रोहतास जिला के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है वहीं नालंदा जिला में छोटे-छोटे मंदिरों और स्थान पर पेसा खर्चा करके विकास करके वहां काम कर रही है और रोहतास जिला में मशहूर विख्यात गुप्ता धाम मंदिर गुफा के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है यहां पूरा विकास करना चाहिए अच्छी रास्ता सड़क बनाना चाहिए,धर्मशाला बनाना चाहिए,स्वास्थ्य का व्यवस्था होना चाहिए,बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए,स्वास्थ्य बिजली सड़क सुरक्षा सुंदरीकरण गुप्ता धाम में होना चाहिए यही मेरी बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मांग है,नालंदा के तरह रोहतास जिला का भी विकास किया जाये,गुप्ता धाम का महिमा बहुत हे,अभी तक करोड़ व्यक्ति दर्शन कर चुके हैं याहा की ना वेव्स्था ठीक है ना कोई सड़क ठीक है नहीं कोई पीने का पानी का व्यवस्था है और नहीं रास्ते की और गुप्ता धाम तक सुरक्षा का अच्छा व्यवस्था किया जाये, डंडा पार्टी पुलिस गुप्ता धाम गुफा के बाहर कुछ दिखाई दिए थे,श्रद्धालु भगवान भरोसे बुरी हालत में वहां पहुंचते हैं और ठीक ढंग से ऑक्सीजन नहीं रहने के चलते गुफा के अंदर दर्शन भी नहीं कर पाते हैं मैं सरकार से जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि गुप्ता धाम में धर्मशाला शौचालय पीने का पानी का व्यवस्था और ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा में व्यवस्था वहां किया जाए ताकि भक्त गुफा के अंदर में वहां पर कुछ देर ठहरकर भी अच्छा से पूजा पाठ दर्शन कर सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट