थाना प्रशासन द्वारा विभिन्न मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुदरा व बैजनाथपुर गांव से विभिन्न मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष नंद कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना प्रशासन द्वारा नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिस क्रम में थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा स्थित चैता मोहल्ला से 8.15 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन के साथ सीटू सिंह उर्फ विवेक सिंह पिता शशि भूषण सिंह को गिरफ्तार किया गया। वही थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव से मारपीट के मामले में कुदरा थाना कांड संख्या- 339/25 के प्राथमिक अभियुक्त अक्षय कुमार पिता कचहरी बिन्द व रोहित कुमार पिता सुरेश बिन्द को गिरफ्तार किया गया जिन्हें स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट