राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे श्रीगाँधी स्मारक इण्टर कालेज के छात्र

रामनरेश प्रजापति की रिपोर्ट

समोधपुर, जौनपुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इण्टर कॉलेज समोधपुर के दो छात्रों का हुआ चयन-राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू बालोद्यान इण्टर कॉलेज जौनपुर में 25 नवम्बर को सम्पन्न हुआ जिसमें श्री गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज समोधपुर जौनपुर की टीम ज्योति यादव के नेतृत्व  में 4-6  दिसम्बर को गोरखपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुई है .


प्रतियोगिता कीमति जनपदीय समन्वयक  श्रीमती चन्द्रकला सिंह ने 4 टीमों के चयन की घोषणा की .इन टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होना है .22 नवम्बर को श्री गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज समोधपुर में सुइथाकला ब्लॉक  की नोडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमे 4 टीमों का चयन हुआ था .'पौधों की वृद्धि पर चुम्बकत्व का प्रभाव ' शीर्षक से प्रस्तुत प्रोजेक्ट की सफलता पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ .रणजीत सिंह व प्रबंधक डॉ .हृदय प्रसाद सिंह  'रानू'  ने छात्रों को बधाई दी .इस प्रतियोगिता में श्री धर्मदेव शर्मा प्रवक्ता भौतिकी  एवं डॉ.अजय कुमार सिंह प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट