
कुडो मार्शल आर्ट मे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन की छात्राओं ने जीते स्वर्ण पदक
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Nov 27, 2019
- 594 views
रिपोर्ट राजेंद्र यादव राजगढ़ मध्य प्रदेश
तलेन ।। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन से विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा बेगमगंज (रायसेन ) मे आयोजित 32वा क्षेत्र स्तरीय कूड़ो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बहिन प्रीत जैन, खुशी माहेश्वरी, श्रुति पंवार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
निधि वात्रे, प्राची जैन, काकूल वात्रे, यशस्वी पंवार, मुस्कान माथुर, सुखदेव यादव, शुभम सिंह चंद्रावत, हेमंत सिंह सिसोदिया, अभिषेक परिहार ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय व नगर का नाम गौरवान्वित किया |भैया बहिनों की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार व समिति परिवार की ओर से स्वागत किया गया |इस अवसर पर प्राचार्य चंद्रसिंह सोनगरा,व्यवस्थापक महेन्द्र यादव समिति सदस्य पीताम्बर दास सकवाया, नारायण दास जी भट्टर, खेल प्रशिक्षक गोविन्द राजपूत, पत्रकार सतीश यादव, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे |प्राचार्य चंद्र सिंह सोनगरा ने बताया कि 16 से 20 दिसम्बर सागर मे आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता (S.G.F.I.) मे विद्यालय व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी |यहाँ जानकारी मीडिया प्रभारी रुपेश राठौर ने दी |
रिपोर्टर