कल्याण पुलिस ने सेंधमार और नकली भिखारियों गिरोह को गिरफ्तार किया

कल्याण (ओमकार मणि) ।। कल्याण परिमंडल में पुलिस उपायुक्त विकास पानसरे के मार्गदर्शन मे स्थानीय पुलिस ने अपराधियों की मुश्कें कसने का सिलसिला बरकरार रखा है।उपायुक्त पानसरे ने पत्रकार परिषद में खडकपाडा पुलिस थाने मे दर्ज ऐसे ही नये मामलों के उजागर किये जाने की जानकारी पत्रकार परिषद में दी।जिसमे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र पाटील के मार्ग दर्शन मे पेशेवर सेंधमारी करने वाले अपराधी, और नकली गूंगे भिखारियों के चोर गिरोह की गिरफ्तारी खडकपाडा पुलिस द्वारा की गई है।

अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार परिषद में उपायुक्त विकास पानसरे ने पत्रकारों को जानकारी दी की खडकपाडा पुलिस थाने में दर्ज तीन अपराधों को पुलिस ने उजागर करके मामले में संलिप्त अपराधी सेंधमार,व दो नकली गूंगे भिखारियों को गिरफ्तार किया है। खडकपाडा थाने में ७/११/२०१९ को पंजीकृत दर्ज अपराधों मे (अ. पं. क्र.३८३/२०१९,)१आरोपी,८/१२/२०१९को दर्ज अ. पं. क्र.४११/२०१९ में, और ३/११/२०१८को दर्ज अ पं क्र ३७२/२०१८ मे संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके पास चोरी की गई वस्तुएं बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपी आशिष उर्फ आशु राजकुमार राजोरिया को कासगांव गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया,पुलिस ने आरोपी द्वारा१५३ ग्राम सोने मे से ११३ग्राम सोना (गहने) भी बरमद किया है।

इसी तरह कल्याण पश्चिम में पूर्वा अपार्टमेन्ट टावरीपाडा से नकली गूंगे भिखारियों, जो भारत सरकार का तथाकथित प्रमाणपत्र, जिसमे इनके गुंगे होने, अनाथ होने और घर मे कोई नही उनके हाथ नहीं है अत: इन्हें इच्छानुसार आर्थिक मदद करें। आरोपियों का यह पीला कार्ड सोसाइटी अपार्टमेन्ट में जाकर दिखाकर पैसा जमा किया जाता है, इस दौरा अक्सर नागरिक अपना घर खुला रख कर घर के अंदर से पैसे लाने के दौरान सामने की कोई भी चीज जो कीमती होती ये नकली गूंगे बहरे चोरीकरके भाग जाते थे।

खडकपाडा पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों सत्याप्पा कुप्पु स्वामी बोयर १९ और बाबू चिन्नना बोयर ३०को चोरी किये ३दर्ज मामले के व ८,मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने साढ़े छ: लाख रूपये का सामान बरामद किया है।

अपराधियों की गिरफ्तारी में जां दश्ते के पु. नि. अपराध बांगर, सपोनि, धर्मेन्द्र आवारे, जांच दश्ते के सपोनि प्रीतम चौधरी, दश्ते अमलदार सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दाभाडे, हवलदार पवार, शेले, ठोके, चव्हाण, पुलिस नायक डोंगरे, हिमगिरे, भांगरे, आहे, राजपूत, वडे,थोरात चन्ने,ने संयुक्त रूप से सफल प्रयास किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट