घोर गरीबी में जीवन यापन कर रहा है परिवार ... अंत्येष्टि राशि सहायता तक नहीं मिली... और ना ही अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ...
- Hindi Samaachar
- Jan 10, 2020
- 155 views
घोर गरीबी में जीवन यापन कर रहा है परिवार ...
अंत्येष्टि राशि सहायता तक नहीं मिली...
और ना ही अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ.....
छापीहेड़ा
छापीहेड़ा के धाकड़ मोहल्ले में रहने वाले बद्री लाल धाकड़ जो कि एक अत्यंत गरीब परिवार से होकर मजदूरी कर कर अपने परिवार का पालन पोषण जैसे तैसे कर रहा है अभी कुछ दिनों पूर्व ही दिनांक 7 जनवरी 2020 को उसकी माता जी स्वयं भाई की मृत्यु हुई उसके बाद नगर परिषद के द्वारा दी जाने वाली अंत्येष्टि राशि सहायता जोकि परिवार जनों को तुरंत मौके पर जाकर नगद ₹5000 दी जाती है लेकिन नगर के इस गरीब को अपनी माता की अंत्येष्टि के लिए मिलने वाले लाभ को इस गरीब को वंचित रखा एवं नगर परिषद द्वारा की मृत्यु 8 फरवरी सन 2017 में होना बताकर पोर्टल पर दर्ज कर रखा है अब ऐसे में या निर्धन असहाय गरीब कहां पर जाएं किससे फरियाद करें कुछ नहीं मालूम बस जैसे तैसे करके वह जी रहा है और अपने परिवार का संघर्षपूर्ण जीवन जी कर भगवान के सहारे जैसे तैसे पालन पोषण कर रहा है वर्ष 2017 में नगर परिषद के द्वारा इस गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपए सहायता राशि का अधिकार प्रमाण पत्र दिया गया जोकि उसने अभी तक संभाल कर रख रखा है ना तो उसका अभी तक मकान बना है और ना ही उसे और उसके परिवार को किसी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिली है और अंत्येष्टि सहायता राशि से भी यह परिवार वंचित है और तो और मृत्यु प्रमाण पत्र तक नसीब नहीं हो पा रहा है
इस संबंध में इनके पड़ोस में रहने वाले मनोज धाकड़ का कहना है कि जब मैंने बद्रीलाल धाकड़ के साथ खुद नगर परिषद जाकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु असहमति जताने लगे और पोर्टल पर अभी मरे हुए व्यक्ति को वर्ष 2017 में ही मरा दिखा दिया जिस कारण यह परिवार अंत्येष्टि सहायता राशि से भी वंचित रह गया है शासन प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही हितग्राही योजना गरीबों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और बेवकूफ बनाया जा रहा है
इनका कहना है
मैं किसी काम से बाहर हूं और आकर दिखाता हूं क्या मामला है अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी
आरसी वर्मा सीएमओ
नगर परिषद छापीहेड़ा
रिपोर्टर