जमुई जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जा रहा है जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा

धीरज कुमार सिंह का रिपोर्ट   



जमुई  ---   आज दिन शुक्रवार को जिले में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा 14 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जमुई जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आशा एवं ए एन एम के द्वारा जागरूकता रैली जमूई शहर में निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों एवं महिलाओं ने भाग लेकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण की जानकारी से संबंधित बैनर को हाथों में लेकर रैली में भाग लिए। जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम की शुरुआत जमुई सदर अस्पताल में किया गया।आयोजित कार्यक्रम में जमुई जिले के सीएस डॉ श्याम मोहन दास डॉ नौशाद अहमद एसीएमओ डॉ विजेंद्र सत्यार्थी डीपीएम सुधांशु लाल स्वास्थ्य प्रबंधक रमेश कुमार पांडे केयर इंडिया के संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। सदर अस्पताल के स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि गर्भनिरोधक गोली,सुई ,निरोध जैसे कई उपाय है जिसे अगर परिवार के सदस्य अपनाते हैं तो जनसंख्या नियंत्रण करने में काफी मदद मिलेगी।इसलिए लोगों को बिशेष तौर पर जागरूक होने की जरूरत है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट