प्राथमिक विद्यालय मधुआ 3 महीने से बंद है स्कूल शिक्षक ले रहे बेतन। बिहार सरकार शिक्षा पर बड़ी-बड़ी बातें करती

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से सांवादाता अशोक कुमार साब का रिपोर्ट   ----

( जमुई )  झाझा   ---  विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करमा पंचायत ग्राम मधुआ के गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय मधुआ झाझा तीन महीनों से बंद रहने पर जब इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र कुमार सिंह से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय मधुआ के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल का सीआरसी में हो चुका है लेकिन विद्यालय खुला हुआ है जबकि ग्रामीणों द्वारा एवं विद्यालय मे पढने वाले बच्चों के द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि इस विद्यालय में ना तो ठीक से बच्चों को पढ़ाया जाता है ना ही ठीक तरीके से बच्चों को खाना खिलाया जाता है वही समाजसेवी लोजपा अध्यक्ष लालू पासवान ने बताया कि विद्यालय में तीन शिक्षक हैं जो कि प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल के द्वारा तीन महीने से विद्यालय को नहीं खोला जा रहा हैं एवं बच्चों से पूछे जाने पर उनके द्वारा भी बताया गया कि बहुत दिन से विद्यालय बंद पड़ी हुई है इससे स्पष्ट होता है कि प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र कुमार सिंह की मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालय मधुआ बंद पड़ा हुआ था और अपना-अपना तनखा सभी शिक्षक लेकर मजा मार रहे थे। यह विद्यालय से बिहार सरकार की सुशासन की पोल खोलती नजर आ रहा है । कि जब विद्यालय तीन माह से बंद है तो फिर प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल एवं अन्य शिक्षकों का तनखा कैसे चालू है । अगर बिहार की ऐसी स्थिति रही तो बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर चला जाएगा। इस विद्यालय पर किसी बड़े पदाधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है । जिस कारण तीन महीनों से विद्यालय बंद रहने पर भी सभी शिक्षक तनखा का मजा मार रहे थे। यदि प्राथमिक विद्यालय मधुआ विद्यालय की जांच की जाए तो प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र कुमार सिंह यह दोनों की मिलीभगत कि पोल जरूर खुल जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट