सियासत में इन दिनों पोस्ट के जरिये एक दुसरे पर सियासी मात देने की राजनीति उफान पर

देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

पटना ।। बिहार की सियासत में इन दिनों पोस्ट के जरिए एक दूसरे को सियासी  मात देने की रणनीति देखी जा रही है। खासतौर पर इसमें आरजेडी और जदयू के बीच की लड़ाई दिलचस्प मोड़ लेती जा रही है। पोस्ट जारी करने के सिलसिले में शुक्रवार को एक और कड़ी जुट गई। जब आरजेडी के पोस्ट के जवाब में जेदयू में एक बार फिर नया पोस्ट जारी किया । जेडीए द्वारा जारी किए गए पोस्ट में लालू यादव को रेल मंत्री के रूप में दिखाते हुए 15 साल के शासन पर तंज कसा गया है । इस पोस्ट में पीले और हरे रंग की एक ट्रेन बैकग्राउंड में है और उसके आगे आरजेडी चीफ लालू यादव अपने हाथ में एक किताब लिए हुए खड़े हैं । इस किताब का नाम अपराध गाथा दिया गया है । साथ ही बैकग्राउंड में खड़े ट्रेन करप्शन मेल नाम का है । इसे डेस्टिनेशन में पटना टू होटवार दिया गया है ट्रेन जिस प्लेटफार्म पर खड़ी है वहीं लालू यादव के बेटे और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खटिया पर बैठे हुए दिखाया गया है । ट्रेन की बोगियों में लालू यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तहसील यादव को खटिया पर बैठे हुए दिखाया गया है। ट्रेन की बोगियों में लालू यादव के शासनकाल की बहुत सी बातों को दर्शाया गया है। इसमें चारा घोटाला नरसंहार एवं अपराध जैसी बातों-बातों चित्र के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट