लॉक डाउन होने के बावजूद कल्याण में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले युवकों पर पुलिस का टूटा कहर

कल्याण ।। कल्याण पूर्व के चक्कीनाका और टाटा पावर हाउस के पास सोमवार को बेवजह घूम रहे युवकों से बीच सड़क कान पकड़कर उठक-बैठक कराया गया। यह शर्मनाक बात है कि एक महामारी से निपटने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है, वहीं लोग लापरवाही से घूमते नजर आ रहे हैं। लॉक डाउन होने के बावजूद कल्याण में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले युवकों पर पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुछ युवक सड़क पर बेवजह घूम रहे थे। गस्त कर रही कल्याण के कोलसेवाडी पुलिस की नजर युवकों पर पड़ी और सभी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने इन सभी को चक्कीनाका के पास बीच सड़क पर खड़ा कर, कान पकड़कर उठक-बैठक कराया। इसके बाद युवकों को घर से बाहर न निकले की हिदायत देकर छोड़ दिया।

कल्याण के टाटा पावर हाउस के पास कुछ युवक बेवजह घूमते नजर आए। डोम्बिवली की मानपाड़ा पुलिस ने पकड़ कर लाइन में खड़ा किया और उनसे भी कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया गया।

बताया जाता है कि दो दिनों के भीतर कल्याण पुलिस परिमंडल तीन में 31 मामले दर्ज किए गए हैं। कल्याण पुलिस ने कमर कस लिया है और और बेवजह घर से बाहर निकलने वाले या सड़कों पर घुमने वालों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट