
पुलिस द्वारा पब्लिक की पिटाई का फेक वीडियो वायरल करने वाले दो लोगो पर मामला दर्ज।
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 30, 2020
- 422 views
वरिष्ठ पत्रकार- सुरेश चौहान
संचार बंदी के दरम्यान फेक वीडियो,फ़ोटो वायरल करने वालो पर सख्त कार्यवाही किया जायेगा--वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम
उल्हासनगर;:उल्हासनगर के सोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुप इंडियन राजनीति व आपला उल्हासनगर पर पुलिस द्वारा पिटाई का फेक वीडियो भेजकर पुलिस की चाक-चौबध व्यवस्था पर अफवाह फैलाने वाले एक बिल्डर व शिवसेना संगठक पर उल्हासनगर पुलिस ने आपत्त्ती व्यवस्थापन कायदा 2005 ,कलम 52 के तहत हिरासत में लेकर "कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए दोनों से जमानत राशी लेते हुए नोटिस देकर छोड़ा गया।
इस विषय मे उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम ने बताया कि कल सोसल नेटवर्किंग साइड वाट्सअप पर भवन निर्माता राजू इदनानी (शेरा) ने अपने मोबाइल नंबर 92884604545 से "इंडीयन राजनीती" ग्रुप में तथा शिवसेना के पूर्व नगरसेवक विजय सावंत ने अपने मोबाइल नंबर 7066530012 से "आपले उल्हासनगर USA" IS GROUP पर पुलिस कर्मी पब्लिक को बेरहमी से पीट रहे है गोल मैदान का वीडियो बताकर पोस्ट किया था।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम ने बताया कि यह वीडियो पूरी तरह आधारहीन और बेबुनियाद था।इस अफवाह फैलाने वाले वीडियो से आम शहर वाशियो के दिलो में पुलिस के प्रति छवि खराब होगी। इसे गंभीरता से लेते हुए वीडियो फारवर्ड कर अफवाह फैलाने वाले दो लोगो पर मामला दर्ज किया गया।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कदम ने शहर वाशियो से अपील करते हुए चेतावनी दी है कि इस तरह का कृत्य करने वालो लोगो से पुलिस सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है।
रिपोर्टर