शहापुर तहसीलदार की बदली की मांग लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल

शहापुर(रोहित शुक्ला) ।।  शहापुर तहसीलदार नीलिमा सूर्यवंशी के मनमाने कार्यभार के विरोध में तालुका के सभी पत्रकार एकजुट होकर काला फीता लगाकर तहसील कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन साकली उपोषण शुरू कर दिया है इनकी मांग है कि तहसीलदार को यहां से हटा दिया जाए पत्रकारों के इस आंदोलन  को सामाजिक राजनीति कार्यकर्ताओं द्वारा समर्थन भी प्राप्त हो रहा है कोरोना महामारी को देखते हुए उपोषण पर बैठे पत्रकारों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती प्रतिदिन चार लोग इसी तरह उपोषण पर बैठे रहेंगे ।

गौरतलब हो कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में असफल व पत्रकारों को मिलने वाली धमकी, तालुका में विकास की कमी व राजकीय एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान ना देने वाली शहापुर की तहसीलदार नीलिमा सूर्यवंशी के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था जिसके मद्देनजर पत्रकारों ने स्वतंत्रता दिवस के दिन ही तहसील कार्यालय प्रांगण में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया इनकी मांग है कि ऐसे निष्क्रिय तहसीलदार को यहां से हटाया जाए वही उपोषण पर बैठे पत्रकारों ने यह भी बताया कि उनके इस आंदोलन को सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन तब तक अनवरत जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वही कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए सारे नियमों कानूनों का पालन करते हुए प्रतिदिन 4 लोग ही उपोषण पर बैठेंगे ऐसी जानकारी वहां पर बैठे कार्यकर्ताओं ने दी आज तालुका के प्रशांत गडगे, रवींद्र लकडे,सुनील घरत,दिलीप वरकुटे,उमेश भेरे,उमेश जोशी,जयवंत भडंगे, हरेश साबळे,सोमनाथ शिर्के,रवींद्र सोनवळे, प्रकाश फर्डे, प्रकाश जाधव,फय्याज शेख,हुसेन शेख,रुपेश जाधव,विकी उंबरगोंडे,प्रशांत भोईर,विठ्ठल धारवणे,रमेश घावट,रवींद्र धारवणे,रवींद्र खाडे, धनेश वेखंडे,काळुराम भोईर, बाळू बोन्द्रे, प्रियेश जगे,सुनील फर्डे,कुमार भोईर,महेश तारमले, दिनेश पाचघरे,संतोष भेरे व अतु भोईर सहित आदी पत्रकार उपस्थित थे

वही विधायक दौलत दरोडा,राष्ट्रवादी के तालुका अध्यक्ष मनोज विशे, सभापती संजय निमसे सहित क्रांन्तीकारी पत्रकार संघ, ठाणे जिल्हा, व शहापुर तालुका,धर्मविर युवा प्रतिष्ठाण, शहापुर तालुका,आखिल भारतीय सरपंच परीषद,छावा क्रांतीकारी सेना , महाराष्ट्र राज्य,आमदार दौलत दरोडा, शहापुर विधान सभा,निसर्ग पर्यावरण सामाजिक हक्क संस्था, धसई,खातीवली विकास आघाडी, शहापुर,कुणबी समाज सेवा संस्था, शहापुर,महाराष्ट्र नवनिर्मान सेना, शहापुर तालुका,रजनी संतोष शिंदे, नगराध्यक्षा, शहापुर नगर पंचायत,भारतीय मानव विकास महासंघ, महाराष्ट्र,वंचित बहुजन आघाडी, शहापुर तालुका,ओबिसी  संघर्ष समीती,श्री समर्थ प्रतिष्ठाण, संभाजी बिग्रेड शहापुर, शहापुर निवासी कुणबी समाज मंडळ ने भी अपना समर्थन दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट