कोरोना वायरस जैसी महामारी में महिला व अपंग बाल विकास संस्था बनी दिव्यांगों का सहारा

कल्याण ।। महिला व अंपग बाल विकास संस्था की अध्यक्षा डॉ नूतन आलोक पांडे को पत्र के माध्यम से  जागृत दिव्यांग संस्था की अध्यक्षा सुनीता देडे व हीराताई कांबले  दिव्यांग भाई बहनों के लिए मदद मांगी जिसके पश्चात संस्था के पदाधिकारियों से चर्चा कर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई ।

उन्होंने बताया कि  टिटवाला श्री क्षेत्र में कई दिव्यांग भाई-बहनों के घर खाने को अनाज नहीं है कोई अंध है ,कोई गुंगे बहरे है ,कई के पैर नही है ,कई घुटनो के बल चल पाते है  सभी विभिन्न प्रकार के दिव्यांग है सभी  कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण कहीं बाहर काम के लिए निकल नहीं पा रहे हैं तो कृपया आप की संस्था उन दिव्यांग बहन भाइयों की मदद करें। संस्था के सभी पदाधिकारी से संस्थापिका  डॉ नूतन आलोक पांडे ने चर्चा की व दिव्यांग भाई-बहनों को अनाज देने की व्यवस्था का प्रबंध किया।

 शासन के मापदंडों को ध्यान में रखने हुये हर दिव्यांग के बीच एक मीटर की दूरियां बना करके सबसे पहले उन्हे सैनिटाइज किया और फिर अनाज वितरण किया। दिव्यांग भाई-बहनों को भोजन संबंधी दाल, चावल, आटा,नमक ,मसाला, तेल  सभी कच्चे अनाज   सह संस्थापक श्री आलोक पांडे  के हाथों वितरण किया गया अध्यक्षा डॉ नूतन  पांडे ने सभी आये हुये  दिव्यांग बहन भाइयों का  सम्मान पूर्वक अनाज देने में मदद की खाद्य सामग्री स्वीकार करते हुये उन सभी के ऑखों में ऑसू छ्लक गये ।

पांडे ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारी सीमा तिवारी, कविता पांडे व समाज के सभी गणमान्यों के सहयोग से ही संस्था यह उत्तम यज्ञ कर पायी सभी दिव्यांग बहन भाई व जागृत दिव्यांग संस्था की अध्यक्षा सुनीता ने संस्था का आभार माना ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट