
पढ़िए कल्याण में कितने लोगो को मिला होम कोरंटाईन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 31, 2020
- 522 views
कल्याण ।। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहर भर में लॉक डाउन कर दिया गया है ताकि यह बीमारी अधिक विस्तार ना कर सके वही इस बीमारी को लेकर कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका भी मुस्तैद हो चुकी है अब तक कडोमपा क्षेत्र के अंतर्गत 307 लोगो को होम कोरंटाईन का आदेश दिया है ।
विदित हो कि भारत मे कोरोना वायरस के पीड़ित मिलने के पश्चात सरकार ने कई नियम बनाये लेकिन इन मरीजो की संख्या में कोई भी कमी नही आई आखिरकार सरकार ने शहर में लॉक डाउन का आदेश पारित कर दिया जिसके पश्चात कभी ना थमने वाली मुम्बई भी सुनसान पड़ गयी सभी महानगरपालिका को अपने अपने क्षेत्र में इस तरह मरीजो की खोजबीन करने और उनका उपचार करने का निर्देश दिया गया था। तत्पश्चात कडोमपा ने शहर में 307 लोगो को होम कोरंटाईन होने का आदेश दिया था ऐसे संदिग्ध मरीज खुद एक कमरे में 15 दिनों तक अकेले रहते है इनको घर के या बाहर के किसी भी सदस्य के संपर्क ने नही आना होता है परंतु ऐसे संदिग्ध के खुलेआम बाहर घूमने की खबरे आती है जबकि ऐसा कर वे अन्य लोगो के भी जान को खतरे में डाल रहे है ऐसे लोगो पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग अब लोगो द्वारा की जा रही है ।
वही पुलिस विभाग द्वारा अपने कार्य को भी अंजाम दिया जा रहा है जो भी बिना काम के बाहर निकल रहा है उसपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।
बता दे कि अब तक महात्मा फुले पुलिस स्टेशन की सीमा में 26, बाजारपेठ पुलिस की सीमा में 16, खडकपाड़ा पुलिस की सीमा में 43, कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा में 40 तो डोम्बिवली के रामनगर पुलिस की सीमा में 41, विष्णुनगर पुलिस की सीमा में 60, मानपाड़ा पुलिस की सीमा में 55 तथा तिलकनगर पुलिस स्टेशन की सीमा अंतर्गत 26 लोग जो कि बाहर से आये थे ऐसे सभी संदिग्धों को होम कोरंटाईन का आदेश दिया गया है परंतु यह खबर आ रही है कि सही तरीके से होम कोरंटाईन का पालन नही हो रहा है जबकि पुलिस व मनपा प्रशासन बखूबी अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है वही कुछ लोगो का कहना है कि जो भी संदिग्ध हो उनके नाम का खुलासा कर देना चाहिए तब कही जाकर यह लोग सुधरेंगे ।
रिपोर्टर