कोरोना से बचने के लिए सभी विकास खंडों में जनजागृति मुहिम

डॉ. रामसिंगार शुक्ल 'गदेला'

बदलापुर, जौनपुर।।

जिलाधिकारी के निर्देश पर समस्त विकास खंडों में ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी तथा सफाई कर्मी ग्रामीणों को इस महामारी से बचने के जहां तौर तरीके बता रहे हैं वही जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर इस महामारी से बचने के लिए जागृत कर रहे हैं।


बदलापुर विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी सफाई कर्मी जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में गांव  भ्रमण कर रहे हैं और सफाई कर्मी अपने गांव की सफाई व्यवस्था पर लग गए  हैं समस्त गांव में ब्लीचिंग और  मशीन द्वारा संक्रामक रोगों से बचाव  के लिए दवाओं का छिड़काव कर रही है।


ग्रा वि अधिकारी श्री दुर्गेश तिवारी जी के सौजन्य से ग्राम पंचायत जमऊपटटी व राजस्व ग्राम फिरोजपुर में प्रधान पति लाल देव यादव व स0कर्मी यमुना प्रसाद,जितेन्द्र कुमार द्वारा (नोबेल कोरोना covid-19)समबन्धित जानकारी दी गई व ग्रामवासियो के सुझाव हेतु बैनर भी लगाये गये ।

विकासखंड के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी इस महामारी से बचाव के लिए बैनर लगी वाहन आदिवासी बस्तियों में खाद्यान्न पहुंचा रहे खाद्यान्न देने के साथ आदिवासियों को इस महामारी से बचने का तरीका भी समझा रहे हैं इस बाबत पूछे जाने पर ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश तिवारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार हम सभी लोग लगन से कार्य कर रहे हैं हमारा प्रयास है कि कोई गरीब आदिवासी भूखा न सोए।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट