ओदरा धानापुर चंदौली में सफाई कर्मचारी अमित को ग्रामवासियों ने किया सम्मानित

चंदौली ।। ओदरा धानापुर चंदौली में सफाई कर्मचारी अमित का स्वागत किया गया जिसमें गाँव के युवाओ के साथ बुजुर्ग लोगों ने भी इस काम में साथ दिया व इस महामारी के समय भी अमित के काम की सराहना किया इस अवसर पर ओदरा के बलवंत सिंह, बांके सिहं, सुदर्शन सिंह, मदन सिंह के साथ युवा टीम के जितेंद्र सिहं, बिनित सिहं, विवेक सिहं,हिंदु युवा वाहिनी चंदौली के जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह दादा अलख सिहं निखिल सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे ।

कोरोना वायरस के चलते जहां देश मे लॉक डाउन कर दिया गया है और लोग अपने घरों से बाहर नही निकल रहे है वही इस मुश्किल घड़ी में भी सफाई कर्मचारी अमित बखूबी अपने कार्य को अंजाम दे रहे है उनके इसी कार्य की सराहना करते हुए ओदरा धानापुर में उनको माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट