जान से मारने की धमकी देने वाले पर कारवाई की मांग - अमित निषाद एकलव्य समाज पार्टी

उत्तर प्रदेश

बनारस से सटे मिर्जापुर निवासी एक लव्य समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा मोर्चा) अमित निषाद महाराष्ट्र राज्य व उत्तर प्रदेश के विभिन्न  शहरों में जाकर निषाद समाज को जागृत करने का काम कर रहे है वही पर उनकी हर समस्याओं को सुनकर शासन व प्रशासन तक पहुँचे के साथ ही समाज के विकास कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे है 


गौरतलब हो कि बनारस में एक लव्य समाज पार्टी का  जोर शोर से प्रचार प्रसार हो रहा है वही पर राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा मोर्चा ) अमित निषाद इस बार बनारस लोक सभा सीट से चुनावी‌ मैदान में उतारने का मन बना लिया है जिसका‌ प्रचार प्रसार ‌करने के लिए दर-दर , घर-घर जाकर निषाद समाज व स्थानीय निवासियों कि समस्याएं सुनकर उसका निराकरण करने की भूमिका निभा रहे हैं। इन्हीं समस्याओं में बनारस व मिर्ज़ापुर के भोलीभाली जनता से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम‌ पर ठगी करने वाले सुल्तानपुर निवासी शिवपुजन पुत्र करुणा शंकर की शिकायत पुलिस अधीक्षक लखनऊ से किया था जिस पर पुलिस अधीक्षक के कारवाई भी की थी । परन्तु शिकायत दर्ज कराने के बाद अमित निषाद को जान से मारने की धमकी भरे फोन काल आने लगे । फोन‌ करने वालों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मुंबई में आकर बोटी बोटी कर के काटेगा । जिसकी शिकायत अमित निषाद ने योगी सरकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को‌ ज्ञापन देकर मांग किया है कि धमकी देने वालों पर कारवाई हो‌ और हमें सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया जाऐ

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट