
पंचायत राज वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर ने राहत कोष में दिया अठ्ठाइस लाख छियालिस हजार दो सौ दो रुपये
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Apr 17, 2020
- 634 views
डॉ. रामसिंगार शुक्ल 'गदेला'
आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को पंचायत राज वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में आर्थिक सहयोग देने हेतु पंचायत विभाग के जनपद के समस्त 21 विकास खंडों एवं जिला कार्यालय के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वैच्छिक सतत सहयोग से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जिला पंचायत राज अधिकारी श्री संतोष कुमार को विभिन्न विकास खंडों से प्राप्त 28 लाख 46 हजार 202 रुपए का डीडी दिया गया। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में विकासखंड खुटहन से 109200,जलालपुर से 100000,सुईथाकला से 69500, रामनगर से 171 400,डोभी से 71000, मछली शहर से 124000, बरसठी से 75100, करंजाकला से 170000, मड़ियाहूं से 123500, सोंधी से 91000, सिरकोनी से 119500, केराकत से 76500, रामपुर से 90000,बक्शा से 100500,धर्मापुर से 66500,मुफ्तीगंज से 58500,महाराजगंज से 70500,सिकरारा से 10 8000,बदलापुर से 94600,मुंगराबादशाहपुर से 52000 तथा सुजानगंज से 62000 का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित विकासखंड के एडीओ पंचायत,सचिव एवं सफाई कर्मचारी द्वारा जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के स्टाफ द्वारा 14600/- रुपए का योगदान दिया गया। पंचायत विभाग के समस्त संवर्गों द्वारा आपदा काल हेतु पूर्व से जिला कार्यालय पर संग्रहित रुपया 828 302/- का डिमांड ड्राफ्ट भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष हेतु जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराया गया। इस प्रकार करोना महामारी से लड़ने हेतु लोक कल्याण, सेवा और सुरक्षा के साथ कोई भूखा नहीं रहे के संकल्प को सफल बनाने हेतु पूरे जनपद के पंचायत विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में कुल 2846202/- (28 लाख 46 हजार 202) रुपए का योगदान किया।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जौनपुर द्वारा प्रतिमाह एक दिवस का वेतन क्रमशः माह अप्रैल-मई एवं जून 2020 में उत्तर प्रदेश कोविद केयर फण्ड मे दिए जाने का निर्णय लेते हुए पूर्व में ही जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर को संगठन का अनुमति पत्र भी दिया है।
पंचायत विभाग पूरी तरह से आश्वस्त है कि उन्हें हर हाल में इस लड़ाई को जीतना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निश्चय ही इस लड़ाई में कोरोना हारेगा पंचायतें जीतेगी। प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार श्रीवास्तव, उमाकांत पांडेय, राम अवधराम,धनंजय यादव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अमर बहादुर यादव,अजय सिंह,सरताज सिंह, रामलाल पाल,सीपी सिंह, लालमणि पाल,शिव हरि सिंह, प्रमोद अग्रहरी, शिवकुमार, शोभनाथ मौर्य, संजय चौधरी,तेज बहादुर, मनीष यादव,विनोद यादव, अनूप सिंह आदि पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए उपस्थित रहे।
रिपोर्टर