कोविड19 : कल्याण में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुची 224, कल्याण पूर्व में मिले सबसे ज्यादा

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली में मंगलवार को 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए जिंसके पश्चात यहां पर कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 224 जा पहुची है अब तक 74 लोग डिस्चार्ज हो चुके है वही अच्छी खबर यह भी है कि यहां पर इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या अभी तक 3 ही है जो यह दर्शाता है कि यहां पर किस तरह लोग बीमारी के बाद खुद को सेफ कर जल्द ही रिकवर हो वापस आ जाते है ।

बता दे कि आज 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे मांडा टिटवाला में 1 पुरुष(कोरोना पीड़ित सम्परकीय), डोम्बिवली पश्चिम में 1पुरुष(एपीएमसी मार्केट कर्मचारी वाशी) व 1 महिला(अस्पताल नर्स मुंबई),  डोम्बिवली पूर्व मे 1 पुरुष(वाशी एपीएमसी मार्केट कर्मचारी), कल्याण पश्चिम में 1 महिला(निजी क्लास की कर्मचारी, कल्याण), कल्याण पूर्व में 2 पुरुष(फार्मासिस्ट व पुलिस कर्मचारी मुंबई) व 4 महिला(तीन पुलिस कर्मचारी मुंबई, एक कोरोना सम्परकीय) कोरोना संक्रमित पायी गयी है इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 224 हो गयी है अब तक कुल 74 लोग ही डिस्चार्ज हुए है और 147 लोगो का उपचार अभी जारी है । 

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 47, कल्याण पश्चिम में 36, डोंबिवली पूर्व में 69, डोंबिवली पश्चिम में 50, मांडा टिटवाळा में 15 तथा मोहने में 7 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट