कल्याण डोम्बिवली मनपा स्वयंसेवी संघटनो के मदत से करेगी कोरोना योद्धा का गठन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 08, 2020
- 497 views
सुशील सिंह की रिपोर्ट
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के क्षेत्र में कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है । जिसे देखते हुए महापालिका अनेको प्रतिबंधात्मक उपाय योजना कर रहा है । इसी योजना के तहत कल्याण डोंबिवली महापालिका क्षेत्र में कोव्हिड-19 महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए पालिका आयुक्त डॉ.विजय सूर्यवंशी के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड अफसर को अपने प्रभागक्षेत्र में "कोव्हिड योध्दा" जैसे संकल्पना को लागू करना है । इसके माध्यम से संबंधित वार्डों में गैर सरकारी संगठनों / संस्थानों के पदाधिकारी, स्वयंसेवक, कोविड योद्धाओं के रूप में काम करेंगे।कोविड योद्धा संबंधित वार्डों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों / नगरसेवक, संबंधित वार्डों में स्वच्छता निरीक्षकों के मार्गदर्शन में काम करेंगे।
ये कोविड योद्धा कोविड -19 रोग के बारे में अपने वार्ड के नागरिकों का मार्गदर्शन करेंगे, इसके लिए निवारक उपाय और इसके महत्व के नागरिकों को समझाने के लिए, साथ ही वार्ड के विशेषतः कन्टेनमेंट झोन के नागरिको , हाउसिंग सोसायटी जीवन आवश्यक वस्तू होम डिलिवरी द्वारा मंगवाने के लिए मदत करना,उसके लिए एनजीओ स्वयंसेवकों की मदद से काम को नियोजन करना, वार्ड में किराना दुकानदार, मेडिकल स्टोर, सब्जी विक्रेताओं के साथ समन्वय कर उन्हें होम डिलीवरी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित करना, स्वयंसेवकों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों / विकलांगों के बारे में जानकारी का संग्रह करना , आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए फोन द्वारा समय-समय पर उनसे संपर्क करना, वार्ड क्षेत्र में बुखार के रोगियों के बारे में जानकारी मिलने पर नगर निगम की चिकित्सा विभागों को सूचित करना ,वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति,गर्भवती महिलाओं के बारे में स्वयंसेवकों के माध्यम से जानकारी एकत्र करके उनकी मदद करना। वार्ड में स्लम क्षेत्रों के सीमां पर वहां के स्वयंसेवकों के मदत से हँडवाश स्टेशनो की स्थापना करना , वार्ड में स्लम क्षेत्रो में सार्वजनिक शौचालय का निरंतर स्वच्छता और नियमित कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव हो सके उसका ख्याल रखना । तीव्र श्वसन रोग और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करना और उस जानकारी को नगरपालिका की स्वास्थ्य विभाग को देना, इसी तरह रहवासी इलाको या वार्ड में लोगों का अनावश्यक गर्दी ना होने देना और राशन की दुकान भाजी की दुकानो में गर्दी ना होने देना ऐसे ही अनेक योजनाओ को स्वयंसेवको के मदद से अमल में लाकर कोविड 19 के बढ़ते रोग को रोकने में मदत मिलेगा। आयुक्त डॉक्टर विजय सूर्यवंशी ने कहा कोविड योद्धाओ की मदद मौजूदा आपातकालीन स्थिति में नगर पालिका को बहुत ही सहयोग करेगा और कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने में भी मदत होगा।
रिपोर्टर