कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे 54 व्यक्ति जिसमें आइए दिखाते हैं कुछ इस तरह से है लिस्ट

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। सीधी में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री की सूची हुई जारी,कोरोना पॉजिटिव मरीज बंसबहोर सकेत 54 लोगो के साथ मुंबाई से बस में सवार होकर आया है सीधी,

जिसमे ज्यादा तर कोलूडीह और सलाइया गांव सहित दर्जनभर गाँव के  वासी आये है मरीज के संपर्क में, सभी आय श्रमिकों पर जिला प्रशासन की है पैनी नजर,साथ ही मरीज के साथ परिजना सहित दर्जन भर लोगों को किया गया है आइसोलेशन वार्ड में भर्ती।। प्राप्त जानकारी सूची विशेष सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई है, नोट इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी किसी अधिकारी द्वारा नहीं की गई

सीधी कोरोना पोजटिव व्यक्ति के समपर्क मे आये श्रमिको के घर पहुचा कुसमी प्रशासन,एकलव्य मे कराया गया कोरन्टीन…

सीधी के कमर्जी मे करोना मरीज मिलने के बाद अमिलिया पुलिस हुई हाई अलर्ट 300 से ऊपर लोगों का कराया गया स्कैनिंग ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट