अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम थानाध्यक्ष हटाए गए

सरपतहां, जौनपुर।
जहाँ योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है वही थाना सरपतहां का सुरक्षा महकमा योगी सरकार के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए अपराधियों के प्रति लापरवाह मुद्रा अपनाकर उनको उनके मनसूबों में सफल होने का पूर्ण अवसर देती है तथा यथासम्भव स्वयं ही निर्णायक भूमिका अपनाकर अपराधियों से नरमी बरतकर क्षेत्र में उनका खौफ कायम करने में परोक्ष मदद भी करती है। 
हाल के दिनों में लगातार घटी कई घटनाओं से जन विरोध झेल रहे प्रदेश प्रशासन ने आखिर इन लोगों का बोरिया बिस्तर बांधकर हटा ही दिया जिससे ईमानदार व न्यायप्रिय जनता में खुशी की लहर है तथा योगी सरकार पर भरोसा जगा है।

 सरपतहां थाना क्षेत्र में बढ़े हुए अपराध तथा पुलिस की कार्यशैली पर निरंतर प्रश्नचिन्ह के एकमात्र कारण थानाध्यक्ष का आखिरकार हो ही गया तबादला। सरपतहां थाना की हद में लगातार अपराधी बेलगाम होते जा रहे थे जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी।

थानाध्यक्ष सरपतहां विजय कुमार चौरसिया की लापरवाही हाल ही में हुए भाजपा जिलाउपाध्यक्ष पर हुए हमले में भी सामने आई थी इस मामले में भी कई बार शिकायत के बावजूद मामले को लंबित रखा गया था। इसके अलावा अभी हाल ही में हुई बच्चों के बीच खेल खेल में हुई हत्या में भी पुलिस प्रशासन को नागरिकों ने आड़े हाथों लिया था, ऑन लाइन शिकायतों में भी विवेचना न करके मनगढ़ंत आख्या लगाने में भी माहिर थे। ऐसी कई घटनाओं की फेहरिस्त के चलते इनका यहां से जाना तय था।

ऐसा माना जा रहा है कि इनके खिलाफ काफी शिकायतें पुलिस कप्तान के पास थीं जिसके कारण इनका तबादला किया गया है। फिलहाल क्षेत्र की जनता ऐसे लापरवाह प्रभारी निरीक्षक के जाने पर काफी खुश हैं।

नए थाना प्रभारी के रूप में पंकज पाण्डेय सरपतहां में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट