क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकंदरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट

जमुई / सिकन्दरा ।। मिर्जागंज के हाई स्कूल मैदान में  (सी एस के) क्रिकेट क्लब मिर्जागंज के  द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया यह उद्धघाटन दलित सेना के प्रदेश महासचिव सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान के द्वारा किया गया उनके साथ यह उद्धघाटन में, युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव वाई पी सुमन, शौंडिक समाज सचिव सह लोजपा नेता मुकेश कुमार ,प्रखंड मीडिया प्रभारी मो परवेज मुशर्रफ, लोजपा नेता शैलेन्द्र सिंह और छात्र प्रखंड अध्यक्ष सिकंदरा रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काट कर किया गया । इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए है सिकन्दरा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान ने कैरोना महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खेल भावना को बनाए रखने को कहा  इसके उपरांत  सभी खिलाड़ियों के बीच मास्क वितरण भी किया गया ।सिकंदरा की टीम अच्छा प्रदर्शन करके इस टूर्नामेंट के फाइनल में अलीगंज को हरा कर जीत लिया । अंपायर के रूप में चंदन कुमार एवम् अरुण कुमार एवम् समीर आलम ने खेल को संचालित किया इस मौके पर,लोजपा के कर्मठ सिपाही रामप्रवेश शर्मा ,सोनू  कुमार  ,राजीव कुमार , अजित कुमार अहसान आलम ,एवम् आयोजनकर्ता सचिन कुमार,सौरव कुमार ,सोनम कुमार अनुज कुमार  एवम् सैकड़ों दर्शक उपस्थित हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट