कोविड 19 : आज कल्याण डोम्बिवली में पढ़े कहा कहा मिले संक्रमित मरीज

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत कोरोना संक्रमितों के मामले में आज कुल 350 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6925 तक जा पहुची है इनमें 3917 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 2885 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 3 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 123 हो गयी है ।

मंगलवार की अपेक्षा आज के आकड़ो में 100 मरीजो की संख्या में कमी पाई गई जो कि राहत भरी खबर है वही मृतकों की संख्या में भी कमी आयी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट