
के जी एम यू माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जाँच किये गए सेम्पल में 319 मिले पॉजिटिव
- Hindi Samaachar
- Jul 23, 2020
- 466 views
लखनऊ ।। के जी एम यू माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कल जाँच किये गए 4213 सैम्पल में 319 पॉजिटिव मिले हैं। विवरण निम्नवत है- लखनऊ के रोगी (113) महिला 28 युवती 04 बालिका 02 पुरूष 66 युवक 11 बालक 02 CMO लखनऊ से जानकारी प्राप्त हुई । बस्ती के रोगी (03) युवक 01 बालक 01 पुरूष 01 CMO बस्ती से जानकारी प्राप्त हुई । कानपुर के रोगी (02) महिला 02 CMO कानपुर से जानकारी प्राप्त हूूई । अयोध्या (फैजाबाद) के रोगी (02) महिला 01 पुरूष 01 CMO अयोध्या (फैजाबाद) से जानकारी प्राप्त हुई के रोगी (28) महिला 09 बालिका 01 युवती 01 पुरूष 13 युवक 02 बालक 02 CMO संभल से जानकारी प्राप्त होगी। शाहजहाँपुर के रोगी (61) महिला 10 युवती 03 पुरूष 44 युवक 04 CMO शाहजहाँपुर से जानकारी प्राप्त हुई रदोई के रोगी (47) महिला 12 पुरूष 13 बालिका 08 युवती 03 युवक 06 शिशु बालक 01 बालक 04 CMO हरदोई से जानकारी प्राप्त हुई। फर्रुखाबाद के रोगी (01) महिला 01 CMO फर्रुखाबाद से जानकारी प्राप्त होगी। सुल्तानपुर के रोगी (01) पुरूष 01 CMO सुल्तानपुर से जानकारी प्राप्त हुई (01) महिला 01 CMO अम्बेडकरनगर से जानकारी प्राप्त हुई। फतेहपुर के रोगी (01) युवक 01 CMO फतेहपुर से जानकारी प्राप्त । वाराणसी के रोगी (01) बालक 01 CMO वाराणसी से जानकारी प्राप्त हुई। बहराइच के रोगी (02) पुरूष 01 बालिका 01 CMO बहराइच से जानकारी प्राप्त हूूई। देवरिया के रोगी (02) बालक 01 पुरुष 01 CMO देवरिया से जानकारी प्राप्त हुई। जौनपुर के रोगी (01) पुरूष 01 CMO जौनपुर से जानकारी प्राप्त । बाराबंकी के रोगी (09) महिला 03 बालक 02 युवक 02 पुरूष 02 CMO बाराबंकी से जानकारी प्राप्त होगी। मुरादाबाद के रोगी (44) महिला 08 बालिका 01 पुरूष 23 बालक 06 युवक 06 CMO मुरादाबाद से जानकारी प्राप्त हुई । ग्रुप इस प्रकार से हैं- महिला (25 वर्ष और अधिक) युवती (18 से 24 वर्ष) बालिका (05 से 17 वर्ष) शिशु बालिका (आयु 05 वर्ष से कम) पुरूष (25 वर्ष और अधिक) युवक (18 से 24 वर्ष) बालक (05 से 17 वर्ष) शिशु बालक (आयु 05 वर्ष से कम) ।
रिपोर्टर