
रिलायंस जियो मुंबई और दिल्ली में 05 जी ट्रायल के लिए तैयार, सरकार से मांगा स्पेक्ट्रम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 23, 2020
- 380 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। रिलायंस जियो ने 05 जी टेक्नोलॉजी पर तेजी से आगे बढ़ने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने सरकार से कुछ खास फ्रिक्वेंसी के स्पेक्ट्रम की मांग की है। इसके द्वारा कंपनी सबसे पहले मुंबई और दिल्ली में 05 जी का ट्रायल करना चाहती है. कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली अमेरिका की सहयोगी कंपनी रेडिसिस ने पहले ही विदेशी कंपनियों को 05 जी सॉल्यूशंस बेचना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो ने दिल्ली और मुंबई में 05 जी के ट्रायल के लिए दूरसंचार विभाग से 17 जुलाई को स्पेक्ट्रम के लिए अनुरोध किया था। कंपनी ने 26 गीगाहर्ट्ज और 24 गीगाहर्ट्ज बैंड में 800 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी और 03.05 गीगाहर्ट्ज बैंड में 100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की मांग की है। जानकारों के मुताबिक जियो का कहना है कि अमेरिका , दक्षिण कोरिया , जापान , कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों में हाई फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी चाहती है कि भारत को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन बैंडों में ट्रायल शुरू करना चाहिए। सरकार सुझाव और ट्रायल के लिए तैयार है। पूर्व से ही कई ट्रायल चल रहे हैं। जियो ने 26.05 - 29.05 और 24.25 - 27.05 गीगाहर्टज बैंड फ्रीक्वेंसी के बीच स्पेक्ट्रम की मांग की है। सम्बंधित हाई फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले साल होने की संभावना है।
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस बाबत बताया कि जियो ने पूरी तरह स्वदेशी 05 जी सॉल्यूशन विकसित किया है। इसके जरिये कंपनी देश में विश्वस्तरीय 05 जी सेवा शुरू करेगी। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा , यह मेड इन इंडिया 05 जी समाधान ट्रायल के लिए तैयार होगा और इसे अगले साल धरातल पर उतारा जा सकेगा।
रिपोर्टर