
चकाई बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही बरतने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 05, 2020
- 514 views
चकाई से संवाददाता टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट:अखिल भारतीय समाचार
चकाई ।। चकाई प्रखंड में बिजली विभाग का लगातार एक सप्ताह से बिजली को लेकर लापरवाही देखने को मिल रहा है जिससे लोगो मे विभाग के प्रति नाराजगी फैल गयी है और उन्होंने इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग किया है ।
बता दे कि दुलमपुर फिटर में लगभग एक सप्ताह से रात 11 बजे लाइन देता है और फिर सुबह सुबह लाइन काट लिया जाता है।यह एक बिजली विभाग की मनमानी है।वही दिनांक 04 सितम्बर के सुबह से दिनांक 05 सितम्बर खबर लिखने तक लाइन नहीं मिल पाया था।और जब चकाई पावर ग्रिड फोन के माध्यम से सम्पर्क करने का कोशिश किया गया तो उनका फोन नंबर अक्सर बंद ही रहता है। SDO से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया तो बताया कि तूफान आने से झाझा में पोल गिर गया है।साथ ही उसनें बताया कि आज शाम तक बिजली मिलने की संभावना है।
रिपोर्टर