कल्याण डोम्बिवली में उपचार ले रहे मरीजो की संख्या में आ रही कमी लोगो के लिए अच्छा संकेत
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 11, 2020
- 654 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में मंगलवार को कुल 196 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22,849 तक जा पहुची है इनमें 4062 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 18,329 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 10 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 458हो गयी है 453 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 48, कल्याण पश्चिम में 37, डोंबिवली पूर्व में 55, डोंबिवली पश्चिम में 27, मांडा टिटवाला में 13, पिसवली में 1 तथा मोहना में 15 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
शहर में मरीजो का डिस्चार्ज अनुपात तेजी से बढ़ता जा रहा है जो कि जनता के लिए अच्छा संकेत है परंतु मरीजो की संख्या में कमी ना आना कही ना कही लापरवाही को उजागर करता है आज भी बहुत से ऐसे परिसर है जहां पर मनपा द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन नही किया जा रहा है मनपा का भी इस तरफ बिल्कुल ही ध्यान नही है लोगो का कहना है कि यह भी एक कारण है कि मरीजो की संख्या कम नही हो पा रही है जब तक मरीजो की संख्या में कमी नही आएगी तब तक शहर कोरोना मुक्त नही हो पायेगा ।
रिपोर्टर