कल्याण डोम्बिवली में कोरोना मरीजो की संख्या में मिली मामूली सी राहत
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 14, 2020
- 667 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में शुक्रवार को कुल 265 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23,812 तक जा पहुची है इनमें 3979 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 19,351 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 7 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 482हो गयी है 481 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है।
मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 37, कल्याण पश्चिम में 47, डोंबिवली पूर्व में 91, डोंबिवली पश्चिम में 63, मांडा टिटवाला में 21 तथा मोहना में 6 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है ।
वही 15 अगस्त को लेकर सुबह 7.30 बजे आयुक्त , महापौर व उपमहापौर सहित अधिकारियों की उपस्थिति में झंडा वंदन का कार्यक्रम किया जाएगा मनपा ने शहर वासियो से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर कार्यक्रम का आयोजन करने को कहा है ।
रिपोर्टर