कोलसेवाड़ी पुलिस का सामने आया अजब कारनामा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 14, 2020
- 1185 views
शिकायतकर्ता जनप्रतिनिधि को ही लॉकअप में डाला
किसे बचाने का कोलसेवाड़ी पुलिस कर रही प्रयास
कल्याण ।। कल्याण पूर्व में स्थित कोलसेवाड़ी पुलिस द्वारा मनमानी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है पुलिस स्टेशन में शिकायत करने गए स्थानिक नगरसेवक को ही मुजरिम बनाकर लॉकअप में डाल दिया जैसे ही विधायक गणपत गायकवाड़ को इसकी भनक लगी वे तत्काल पुलिस स्टेशन में आ धमके और उन्होंने पुलिस से नगरसेवक का जुर्म पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें लॉकअप में डाला गया था पुलिस का यह बयान हास्यास्पद लगा कि वह गुंडे की बजाय नगरसेवक को ही लॉकअप में डाल दे रही है ।
बता दे कि कल्याण पूर्व के स्थानिक भाजपा नगरसेवक व बिल्डर मनोज राय को कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा धमकी दिया गया था जिसके पश्चात मनोज राय इसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन जा पहुचे हैरत की बात तो यह है कि कोलसेवाड़ी पुलिस ने अपराधियों पर कोई कार्यवाई न करते हुए उल्टा नगरसेवक मनोज राय को ही लॉकअप में डाल दिया। स्थानीय जनता में पुलिस के इस मनमानी व गैरकानूनी तरीके से नगरसेवक को लॉकअप में रखने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग पुलिस चौकी में उमड़ पड़े। घटना की खबर मिलने पर स्थानीय विधायक गणपत गायकवाड़ भी पहुँचे और अधिकारियो के रवैये पर नाराजगी जताई। लोगो द्वारा बिना किसी कम्प्लेन और चौकी की डायरी में इंट्री के ही जनप्रतिनिधि को इसतरह मानसिक तौर से प्रताड़ित करने के लिए पुलिस से सवाल किया गया।उनसे यह पूछने पर की किस नियम कानून के तहत नगरसेवक को लॉकअप में रखा गया है तो पुलिस अधिकारी हड़बड़ा गए और उनके पास इसका कोई जवाब नही था उनका कहना था कि मनोज राय की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें लॉकअप में बंद किया गया था उनके इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस खुद अपराधियो से भयभीत हो गयी है वह अपराधी पर कानूनी शिकंजा की बजाय नगरसेवक को ही फसाने में जुट गई है वही शहर में यह भी चर्चा है कि जब एक नगरसेवक के साथ पुलिस ऐसा कर सकती है तो आम जनता के साथ वह क्या करेगी पुलिस पर कोई कैसे भरोसा रखें कि वह उनके साथ इंसाफ करेगी पुलिस इस मामले में सिर्फ लीपापोती करती ही दिखलाई पड़ रही थी ।वही कोलसेवाड़ी पुलिस अधीक्षक शाहुराजे साल्वे ने विधायक गणपत गायकवाड़ के खिलाफ सरकारी काम मे अड़चन डालने व कोविड को लेकर मामला दर्ज किया है
रिपोर्टर